रेती क्या है इसके मुख्य भाग और रेती कितने प्रकार की होती है

रेती एक ऐसा औजार है जो कि किसी भी कार्य खंड की सतह से अतिरिक्त पदार्थ को बारिक कणों के रूप में हटाने के लिए उपयोग किया जाता है.जब इस टूल की मदद से किसी कार्य खंड के भाग को रेती के द्वारा घिसकर हटाया जाता है तो उसे रेतना कहते हैं. इसकी मदद से हम किसी भी कार्य खंड को किसी भी आकर में ढाल सकते हैं.

अलग-अलग कार्य खंड परकाम करने के लिए हमें अलग-अलग तरह की रेती की जरूरत पड़ती है, इसीलिए मार्केट में आपको अलग-अलग तरह की रेती देखने को मिलती है. अगरआप ऐसा कोई काम करते हैं जहां पर आपको रेती की जरूरत पड़ती है तो आपके लिए यह जानना बहुत ही जरूरी है, की रेती कितने प्रकार की होती है और इसके कौन-कौन से मुख्य भाग होते हैं.

रेती के मुख्य भाग

रेती कई अलग-अलग चीजों से मिलकर बनाई जाती है. इसीलिए उसके अंदर आपको अलग-अलग भाग देखने को मिलते हैं.

Face : रेती का वह भाग जहां पर कटिंग टीथ बने होते हैं उसी को हम Face कहते हैं और कभी-कभी यह भाग नीचे की तरफ Taper बना होता है.

Tang : रेती को पकड़ने के लिए उसके ऊपरलकड़ी या प्लास्टिक का हाथ लगाया जाता हैइस हैंडल को रेती में फिट करने के लिए उसकेएक तरफ के सरे को नुकीला बनाया जाता है. जिसे Tang कहते हैं. इस Tang में ही लकड़ी या प्लास्टिक के हैंडल को फसाया जाता है ताकि रेती को आसानी से पकड़ा जा सके.

Heel : Face और Tang के बीच में कुछ भाग प्लेन रखा जाता है. जहां पर कटिंग टीथ नहीं होते इस बात को ही बोला जाता है.

Point : रेती के निचले सिरे को पॉइंट कहा जाता है यह सिर्फ तिकोना या सीधा हो सकता है .

Edge : रेती के दोनों तरफ के साइड को Edge बोला जाता है ज्यादातर Flat रेती के दोनों तरफ कटिंग टीथ होते हैं. इन कटिंग टीथ से काटने के लिए रेती को खड़ा करके चलाया जाता है.

रेती कितने प्रकार की होती है

जैसा कि हमने पहले बताया किसी भी कार्य खंड की Shape को बदलने के लिए अलग-अलग तरह की रेती का उपयोग किया जाता है .इसीलिए आपको अलग-अलग रेती देखने को मिलती है.

Flate रेती

यह सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली रेती है. जिसकी मोटी और चौड़ाई में लगभग पांच गुण का अंतर होता है.यह रेती मोटी और चौड़ाई दोनों में ही Taper होती है. इसके दोनों साइड ही सिंगल कट या डबल कट के Teeth बने होते हैं. मार्केट में आपको यह रेती 15 सेंटीमीटर से लेकर 40 सेंटीमीटर तक के आकार में मिल जाएगी.

Hand रेती

यह रेती फ्लैट रेती के जैसी ही होती है लेकिन इसकी चौड़ाई और लंबाई एक जैसी होती है. इसके एक Edge पर सिंगल कट के Teeth होते हैं और दूसरी Edge पर बिना Teeth की होती है.इस Edge को सुरक्षित Edge कहते हैं.

Piller रेती

यह रेती आकार में Hand रेती के जैसी ही होती है, लेकिन इसकी मोटाई और चौड़ाई का अनुपात कम होता है. यह उसअधिक मोती और कम चौड़ी होती है इसकी लंबाई भी लगभग 15 सेंटीमीटर से लेकर 25 सेंटीमीटर तक की होती है. इसका उपयोग खंडों में रेती करने के लिए किया जाता है.

Mill रेती

यह रेती भी मोटी और चौड़ाई मेंएक समान होती है,लेकिन इसकी Edge चौरास, डायमंड या गोल शेप में हो सकती है.इसका उपयोग अर्ध गोलाकार ग्रूव बनाने के लिए किया जाता है. इस तरह की रेती पर ज्यादातर सिंगल कट के दाते बने होते हैं. इसलिए इसका उपयोग लेथ मशीन पर ज्यादा किया जाता है.

Warding रेती

यह रेती भी फ्लैट रेती के जैसी ही होती है, लेकिन इसकी मोटाई थोड़ी सी कम होती है.और सारी लंबाई एक जैसी होती है. यह रेती आपको लगभग 10 सेंटीमीटर से लेकर 20 सेंटीमीटर तक की लंबाई में मिल जाती है.

Triangular रेती

यह रेती दिखने में त्रिभुज आकार की होती है इसीलिए इसे त्रिभुजाकार रेती कहते हैं. इस रेती में आपको तीन एक जैसे आकार के आयताकार फलक देखने को मिलते हैं. जिन पर सिंगल कट वाले दाते बने होते हैं. और इस रेती भी पॉइंट की ओर का एक तिहाई भाग पेपर होता है और इसका उपयोग ज्यादातर आरी के दांतों पर धार लगाने के लिए किया जाता है.

Square रेती

जैसा कि इसके नाम से ही आपको पता चल रहा है. यह रेती चौकोर होती है इसीलिए इसको वर्गा कार रेती कहा जाता है. और इस रेती के अंदर चार एक जैसे आयताकार फलक होते हैं.जिन पर डबल कट के दांते बने होते हैं.इस प्रकार की रेती का उपयोग आयताकार या वर्गाकार छिद्रों को रेतने के लिए किया जाता है.

Round रेती

दूसरी रेती की तरह इस रेती का आकार वृताकार होता है इसीलिए इसे गोल रेती बोला जाता है.और इस रेती के पूरे भाग पर ही सिंगल कट वाले दाते बने होते हैं.और इस प्रकार की रेती का उपयोग वृताकार जगह को रेतने के लिए किया जाता है.

Half Round रेती

जैसा कि आपको इसके नाम से ही पता चल रहा है. यहअर्ध गोलाकार रहती है. इसे रहती के एक भाग पर सिंगल कट के दाते होते हैं और दूसरे फ्लैट भाग पर डबल कट के दाते होते हैं.और इस रेती का उपयोग आप समतल या वर्क वाली दोनों जगह पर कर सकते हैं.

Knife Edge रेती

यह रेती दिखने में चाकू केकाट के जैसी होती है. इसकी एक Edge बहुत ही नुकीली होती है.और इसके कैट का को लगभग 10 डिग्री होता है.इस प्रकार की रेती का प्रयोग विशेष ऐसी जगह पर किया जाता है. जहां पर दूसरी रेती से रेतना बहुत ही मुश्किल होता है.

Needle रेती

यह रेती बहुत ही पतली होती है, लेकिन इसकी काट की आकृति अलग-अलग हो सकती है. यह आपको 10 सेंटीमीटर से लेकर 20 सेंटीमीटर तक की लंबाई में मिलने वाली है और इस प्रकार की रेती का उपयोग बहुत ही छोटे काम के लिए किया जाता है.

Convex रेती

जैसा कि आपको इसके नाम से ही पता चल रहा है यह रेती बीच में से थोड़ी सी उठी होती है इसीलिए इसको कन्वैक्स रेती बोला जाता है. इस प्रकार की रेती का उपयोग बहुत ही कम बाल लगाकर किया जाता है क्योंकि यह पूरी तरह से कार्य खंड के संपर्क में नहीं आती इसीलिए किसी विशेष सतह को समतल करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है.

Single Cut रेती

ऊपर आपको अलग-अलग रेती में अलग-अलग कट बताए गए थे उसी में से एक सिंगल कट होता है जो की रेती पर 60 डिग्री पर कटा होता है. इस प्रकार के कट वाली रेती का उपयोग औजारों की धार लगाने के लिए या बहुत ही मजबूत धातुओं को रेतने के लिए किया जाता है और यह रेती सिर्फ आगे चलने पर ही काम करती है.

Double Cut रेती

डबल कट वाली रेती में पहले 60 डिग्री पर एक तरफ से कट लगा दिया जाता है और फिर उसकी दूसरी तरफ से 75 से 80 डिग्री पर एक और कट लगा दिया जाता है और इस तरह से डायमंड आकृति में दांते काट दिए जाते हैं.किस तरह की रेती कोअलग-अलग सात को चिकनी बनाने के लिए किया जाता है और इसके नुकीले दांत बहुत ही जल्दी किसी भी सह को चिकना बना सकते हैं.

Rasp रेती

यह रेती थोड़ी सी अलग होती है सिंगल कट और डबल कट की रेटियों के दाते एक दूसरे से जुड़े होते हैं लेकिन इस रेती के दाते अलग-अलग और उभरे हुए होते हैं.इस प्रकार की रेती का उपयोग रबर लकड़ी या घोड़े के खुर आदि को मुलायम बनाने के लिए किया जाता है

Circular Cut रेती

इस प्रकार की रेती के दाते वृताकार आकृति में बनाए जाते हैं और सभी दाते एक दूसरे के समानांतर होते हैं. इस प्रकार की रेती का उपयोग मुलायम धातुओं को रेत के लिए किया जाता है.

Spiral Cut रेती

जैसा कि इसके नाम से पता चल रहा है इस रेती के दाते स्पाइरल आकृति के बने होते हैं और यह दाते ज्यादातर गोला रेती के ऊपर बनाए जाते हैं.

तो यह थी कुछ रेती के अलग-अलग प्रकार और साथ में ही यहां पर आपको पता चला होगा कि कहां पर कौन सी रेती का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है.अगर आप भीकोई कार्य करते हैं जहां पर आपको रेती की आवश्यकता होती है तो अब आप एक सही रेती का चुनाव कर सकते हैं. reti kitne prakar ki hoti hai reti kise kahate hain reti kya hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top