RCCB क्या है RCCB कैसे काम करती है

RCCB क्या है. RCCB कैसे काम करती है : आप सभी को पता होगा की आज के समय में जितने भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आते हैं. इनके अंदर कंपनियां सेफ्टी का ध्यान बहुत ज्यादा रखती है. क्योंकि इनके अंदर कुछ ऐसे डिवाइस लगाए जाते हैं. जिसके कारण आपके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में खराबी आने से पहले ही यह अपने आप बंद हो जाता है.

इसी तरह से जब भी हम अपने घरों में बिजली फिटिंग करते हैं. तो हम MCB बॉक्स लगवाते हैं. जिसके अंदर अलग-अलग साइज की MCB लगी होती है. जो कि हमारे घर की वायर में किसी भी प्रकार का फाल्ट आने से पहले अपने आप ट्रिप हो जाती है. इसी तरह से काफी सारे ऐसे और सेफ्टी डिवाइस आते हैं.

जो की अलग-अलग जगह पर लगाए जाते हैं. इनमें ही RCCB एक ऐसा ही इलेक्ट्रिकल सेफ्टी डिवाइस है. तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको RCCB क्या होता है. यह कैसे काम करता है. इसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.

MCB क्या है कैसे काम करती है What Is MCB In Hindi

RCCB क्या है

जब भी Phase और न्यूट्रल लाइन में करंट बराबर नहीं आता तब RCCB उस लाइन में करंट के अंतर को अपने आप पहचान कर उस लाइन को ट्रिप कर देता है. और उस लाइन की सप्लाई अपने आप बंद हो जाती है. और RCCB की सबसे खास बात यह होती है. कि यह बहुत ही कम करंट के अंतर को भी आसानी से पहचान कर तुरंत लाइन को बंद कर देती है. क्योंकि लाइन के दोनो तारों में करंट बराबर रहता है.

लेकिन कई बार कुछ ऐसी दिक्कत आ जाती है. जिससे लाइन के एक तार में करंट ज्यादा और एक में कम हो जाता है. और इसी के कारण हमारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में खराबी आने का खतरा रहता है. और RCCB इसी करंट के अंतर को समझ कर लाइन को कट कर देता है. RCCB का फुल फॉर्म Residual Current Circuit Breaker होता है.

आप ऊपर फोटो में भी देख सकते हैं. कि Phase Line और न्यूट्रल के बीच में 10A करंट बह रहा है. लेकिन Phase Line कहीं से अर्थिंग के साथ जुड़ जाती है. और इसी वजह से करंट अर्थिंग में जाने लगता है. और जी पलस लाइन और न्यूट्रल लाइन के करंट मेंअंतर आ रहा है. इस लाइन को RCCB ट्रिप कर देती है. फेस लाइन अर्थिंग के साथ कई प्रकार से जुड़ सकती है.

जैसे कि अगर आपका उपकरण में अपने आप अर्थ हो जाना, उसमें किसी प्रकार की दिक्कत आ जाना,उपकरण की बॉडी में करंट आना या आपका उपकरण में अर्थिंग नहीं है. और उसको कोई व्यक्ति छू लेता है. तो उसमें करंट आना आदि और इसी करंट के अंतर को समझ कर प्लस लाइन और न्यूटन लाइन की RCCB अपने आप ट्रिप हो जाती है.

जिसके कारण करंट लगने का खतरा बहुत कम होता है. और डिवाइस को भी खराब होने से बचाया जा सकता है. क्योंकि RCCB काफी फास्ट होती है. और यह नैनो सेकंड के हिसाब से ट्रिप होती है.

RCCB number Of poles

अब आप सभी के मन में यह सवाल जरूर होगा कि RCCB कितने प्रकार की होती है. तो हम आपको बता देते हैं. की Pole के आधार पर है. RCCB दो प्रकार की होती है. जो की Four Poles और Double Pole की होती है. जैसा कि आप ऊपर चित्र में देख सकते हैं. Double Pole RCCB का इस्तेमाल हमारे घरों में आने वाली सप्लाई के ऊपर किया जाता है.

क्योंकि हमारे घरों में सिंगल फेज की सप्लाई आती है. लेकिन Double Pole RCCB का इस्तेमाल तीन फेस की सप्लाई के लिए किया जाता है. जैसे की फैक्ट्रियों में या बडे कारखानों आदि जहां पर 3 फेज की सप्लाई होती है. वहां पर Four Poles की भी RCCB का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन सभी Four Poles और Double Pole की RCCB में इनपुट, टर्मिनल, टेस्ट बटन और लोड टर्मिनल बिल्कुल समान रहते हैं.

Line

RCCB का ऊपर वाला टर्मिनल लाइन के साथ जोड़ा जाता है. और ऊपर वाले टर्मिनल आपके घर में आने वाली सप्लाई के साथ को जोड़ा जाता है. और इसमें जहां पर 1 लिखा गया है. वहां पर Phase को जोड़ा जाता है. और जहां पर N लिखा हुआ है. वहां पर न्यूट्रल के टर्मिनल को जोड़ा जाता है

Test

RCCB में आपको एक टेस्टिंग का बटन दिया जाता है. जिससे आप RCCB को भी टेस्ट कर सकते हैं. कि आपकी RCCB में तो किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है. जब आप RCCB के टेस्ट बटन को दबाएंगे तो इसके अंदर शॉर्ट सर्किट होता है. जिस तरह से आपके घर में कई बार शॉर्ट सर्किट होता है. वैसा ही शॉर्ट सर्किट आपको RCCB के अंदर देखने को मिलता है.

फिर RCCB भी अपने आप बंद हो जाती है. अगर आपकी आरसीबी बंद नहीं होती है. तो आपकी RCCB भी खराब होती है. लेकिन इस लेकिन RCCB को टेस्ट करने के लिए भी आपको पहले इसके अंदर सप्लाई देनी होगी और उसी के बाद आप RCCB को टेस्ट कर पाएंगे.

Load

लोड को जानने के लिए आपके आपको लोड के टर्मिनल को आपके घर के स्विच बोर्ड में जाने वाली सप्लाई के साथ जोड़ना होता है. और जहां पर आपको 2 लिखा हुआ दिखाई दे रहा वहां पर आपको Phase की तार को जोड़ना होता है. और जहां पर आपको N लिखा मिल रहा है. वहां पर आपको न्यूटन की तार को जोड़ना होता है.

घर पर Battery Charger कैसे बनाये

RCCB का रेटिंग करंट

अगर आपकी RCCB का रेटिंग करंट 30 mA है. तो इसका मतलब होता है. कि उसके अंदर residual current 30 mA तक बहने लगे तो आपकी RCCB भी अपने आप ट्रिप हो जाएगी मार्केट में आपको काफी सारी अलग-अलग साइज की RCCB देखने को मिलती है. जो कि लोड के हिसाब से लगाई जाती है. जिसमें 30mA ,100mA ,300mA रेटिंग वाली RCCB शामिल है.

RCCB के प्रकार

RCCB मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है. जिनके बारे में हमने आपको नीचे कुछ आसान तरीके से बताया है.

AC Type RCCB

AC Type RCCB AC करंट के लिए इस्तेमाल की जाती है. मान लीजिए हमारे घरों में आने वाली सप्लाई में AC करंट होता है. तो हमारे घर की सप्लाई के उपर हमें AC Type RCCB का इस्तेमाल करना होता है.

A Type RCCB

A Type RCCB, AC करंट और Pulse के लिए इस्तेमाल की जाती है. क्योंकि DC करंट के साथ में जंहा पर Pulse आती है. जहां पर रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल किया जाता हो या फिर इनवर्टर का इस्तेमाल किया गया हो और कई जगहों पर थायरिस्टर भी लगाया जाता है. तो ऐसी जगह पर है. ऐसी जगह पर A Type RCCB का इस्तेमाल किया जाता है.

B Type RCCB

इस प्रकार की RCCB का इस्तेमाल AC करंट और DC करंट दोनों के लिए किया जा सकता है. क्योंकि इस RCCB को इन दोनों टाइप के करंट लिए बनाया जाता है.

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई RCCB के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसे ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top