Top 5 Inverter Battery For Home

Top 5 Inverter Battery For Home Bbest inverter battery for home  ~ घरों में बिजली जाने की समस्या आम बात होती है. और बिजली जाने के बाद में हमें अपने घर के उपकरण को चलाने के लिए इनवर्टर बैटरी की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन काफी लोग गलत इनवर्टर बैटरी का चुनाव कर लेते हैं. इसीलिए उनके घर का लोड ना ही तो सही तरह से चल पाता है. और ना ही उन्हें अच्छा बैटरी बैकअप मिल पाता है।

इसीलिए जब भी आप इनवर्टर या बैटरी खरीदने जाते हैं, तो सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि आपको किस इनवर्टर और कितनी बड़ी बैटरी की आवश्यकता है। इनवर्टर का उपयोग हम हमेशा लोड चलाने के लिए करते हैं. इसीलिए आपको यह देखना होगा कि आपको कितना लोड चलना है. इस आधार पर इनवर्टर का चुनाव करना है।

घर के लिए कौन सा इनवर्टर लेना चाहिए

Inverter battery konsa lena chahiye  : सभी के घर में अलग-अलग उपकरण होते हैं. इसलिए सभी के घर का लोड भी अलग-अलग होता है. तो आपको लोड के अनुसार ही सोलर इनवर्टर का चुनाव करना चाहिए।
अगर आप 500w का लोड चलाना चाहते हैं, तो आप 1Kva का सोलर इनवर्टर ले सकते हैं। इसी प्रकार 1 किलोवाट का लोड चलाना चाहते हैं, तो आप 2kva का इनवर्टर ले सकते हैं। 2 किलो वॉट का लोड चलाना चाहते हैं, तो आप 3 kva का सोलर इनवर्टर ले सकते हैं। जैसे-जैसे आपका लोड बढ़ता जाता है. उसी हिसाब से आपको बड़े इनवर्टर की आवश्यकता पड़ने वाली है।

घर के लिए कौन सी बैटरी खरीदें

मार्केट में हमें वैसे तो कई अलग-अलग तरह की बैटरी देखने को मिलती है. जैसे कि लैंड एसिड बैटरी, Gel बैटरी, लिथियम बैट्री लेकिन हमें बैटरी का चुनाव बैटरी बैकअप के अनुसार करना चाहिए।इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आप कितना लोड कितनी देर चलना चाहते हैं। उदाहरण के लिए 200Ah की बैटरी पर आप 200w का लोड लगभग 5 घंटे तक चला सकते हैं।

लेकिन अगर आप ज्यादा लोड लेड एसिड बैटरी पर चलते हैं, तो उसका बैटरी बैकअप बहुत ही काम हो जाता है। जैसे की 200Ah की बैटरी पर 200w का लोड 5 घंटे चलेगा लेकिन 1 किलोवाट का लोड लगभग 30 से 40 मिनट ही चलेगा। इसीलिए जितना ज्यादा Heavy लोड आपको चलना है. उतनी ही ज्यादा बैटरी आपको लगानी पड़ेगी।

Top 5 inverter Battery For Home

ऊपर बताए गए तरीके से आप एक सही इनवर्टर और बैटरी का चुनाव कर सकते हैं. अब नीचे आपको कुछ अलग-अलग कंपनी के और अलग-अलग क्षमता वाले इनवर्टर के बारे में बताया जाएगा जिस कंपनी का भी आपको इनवर्टर बताया जाए उसी कंपनी की आपको सोलर बैटरी लेनी है. तो यहां पर हम सिर्फ आपको इनवर्टर के बारे में बताएंगे जिससे आपको पता लग जाएगा की बैटरी भी आपको इसी कंपनी की लेनीहै।

1. Luminous nxg pro 1

जिसको भी एक बैटरी पर अपना 1 किलो वॉट का सोलर सिस्टम तैयार कर रहा है. उसके लिए यह इनवर्टर बिल्कुल सही रहेगा. इस पर सिर्फ एक बैटरी से ही आपका एक किलो वॉट का सोलर सिस्टम तैयार हो जाएगा. इस इनवर्टर पर आप लगभग 500 से 600वॉट तक का लोड चला सकते हैं, तो जिसको प्रतिदिन चार यूनिट बिजली की आवश्यकता है. वह इस इनवर्टर के ऊपर एक किलोवॉट के सोलर पैनल लगाकर और 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकता है।

2. Eapro tron 1800

जिसको 1 किलो वॉट का सोलर सिस्टम एक बैटरी पर तैयार करना है. लेकिन साथ में लोड भी 1 किलो वॉट का ही चलना चाहता है. तो वह इस इनवर्टर का उपयोग कर सकता है. इस पर आप 1 किलो वॉट तक का लोड भी बड़े ही आराम से चला सकते हैं. और 1 किलोवाट के पैनल भी लगा सकते हैं. लेकिन 1 किलो वॉट का लोड एक बैटरी के लिए बहुत ज्यादा हो जाता है. इसीलिए आपको कम से कम 200ah की बैटरी इस इनवर्टर पर लगानी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 300ah की एक बैटरी का उपयोग इस पर कर सकते हैं।

3. UTL Gamma 3350

जिसको 2 किलो वॉट का सोलर सिस्टम तैयार करना है. उसके लिए यह इनवर्टर बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. इस पर आप 2 किलो वॉट के सोलर पैनल भी लगा सकते हैं. और 2 किलो वाट तक का लोड भी चला सकते हैं। इस इनवर्टर में आपको MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. जिसकी VOC 106v होती है. जिसके कारण आप इस इनवर्टर पर 500w तक का सोलर पैनल भी लगा सकते हैं। तो फिर आपको सिर्फ चार सोलर पैनल है. इस पर लगाने पड़ते हैं। जिससे आपका 2 किलो वॉट का सोलर सिस्टम तैयार हो जाता है।

4. Luminous Solarerter Pro pcu 3kva

जिसको 3 किलो वॉट का सोलर सिस्टम तैयार करना है. उसके लिए यह इनवर्टर बिल्कुल सही रहेगा। इस इनवर्टर पर आपको सिर्फ तीन बैटरी लगानी पड़ेगी जिससे कि आप इस इनवर्टर पर लगभग ढाई किलो वॉट तक का लोड चला सकते हैं. और 3 किलो वॉट से भी ज्यादा सोलर पैनल लगा सकते हैं। इस इनवर्टर पर आप 1 ton का इनवर्टर एयर कंडीशनर भी बड़े ही आराम से चला सकते हैं।

5. Eapro tron 6500

जिसको कर बैटरी पर अपना 5 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार करना है. उसके लिए यह सोलर इनवर्टर बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। इस इनवर्टर पर आप 4 किलो वॉट तक का लोड चला सकते हैं. और 5 किलो वॉट से भी ज्यादा सोलर पैनल लगा सकते हैं। यह भी एमपीटी टेक्नोलॉजी के साथ में आता है. जिससे कि इसके ऊपर आप बाय फेशियल टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल भी लगा सकते हैं।

घर के लिए बढ़िया बैटरी

ऊपर आपको अलग-अलग कंपनी के इनवर्टर बताए गए हैं. जिस कंपनी का इनवर्टर है. उसी कंपनी की बैटरी लेंगे तो ज्यादा अच्छा रहता है. क्योंकि सर्विस के समय अगर आपके इनवर्टर या बैटरी में दिक्कत आती है. तो आपको सिर्फ एक ही कंपनी में कंप्लेंट करने की आवश्यकता होती है। लेकिन अगर आप इनवर्टर अलग कंपनी का लेना चाहते हैं. बैटरी अलग कंपनी के लेना चाहते हैं, तो नीचे आपको कुछ बढ़िया सोलर बैटरी की सूची दी गई है।

1.UTL Solar C10 Battery : https://amzn.to/3zhT4IQ
2.Luminous 150Ah C10 : https://amzn.to/3XGauct
3.Livguard 150 C10 : https://amzn.to/3RKvj2I

तो यह थे Best solar inverter battery for home सबसे बढ़िया सोलर इनवर्टर और बैटरी जिनका उपयोग आप अपने घर पर कर सकते हैं। लेकिन एक बार फिर से मैं बताना चाहूंगा कि इनवर्टर का चुनाव लोड के अनुसार करना है. और बैटरी का चुनाव बैकअप के टाइम के अनुसार करना है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top